आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड ( Download E-aadhaar ) करने के लिए, आपको अपना यूआईडी नंबर ( Aadhaar Number )या आपका नामांकन आईडी ( Enrollment ID)की जरूरत पड़ती है। यदि आपने अपना आधार प्राप्त कर लिया है, तो अपने आधार नम्बर को नोट कर लेना चाहिए यदि आपने आधार को खो दिया है, तो अपना नामांकन आईडी जांचने के लिए नामांकन फ़ॉर्म भरें यदि आपके पास आधार नम्बर और नामांकन आईडी दोनों नहीं है तो आपको यह नंबर पहले जानने की आवश्यकता है। इसके लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें :
1. यूआईडीएआई वेबसाइट (https://resident.uidai.gov.in/find-uid-eid )पर जाएं |
2 . स्क्रीन के शीर्ष पर दिए गए दो विकल्पों में से आधार संख्या (UID Number) का चयन किया गया है।
3 . आधार कार्ड पर अंकित अपना पूरा नाम लिखें।
4 . या तो ईमेल पता या फ़ोन नंबर टाइप करें जिसका उपयोग आपने आधार के लिए पंजीयन में किया था।
5 . स्क्रीन पर दिख रहे कोड को सिक्योरिटी कोड में डालें |
6 . ओटीपी प्राप्त करने के लिए GET OTP बटन पर क्लिक करें |
7. OTP आपके ईमेल पते या फोन नंबर पर भेजा जाएगा, जो भी आपने ऊपर फॉर्म में दर्ज किया है। OTP प्राप्त होने के बाद इसको Enter OTP वाली जग़ह डालें |
8. Verify OTP पर क्लिक करें |
अब आपको एसएमएस या ईमेल के माध्यम से अपना आधार नम्बर प्राप्त होगा ।
अपना आधार कार्ड प्राप्त करने का प्रोसेस :
1. यूआईडीएआई वेबसाइट ( https://eaadhaar.uidai.gov.in/) पर Download Aadhaar पेज पर जाएं।
2. I have Aadhaar वाला विकल्प चुनें।
3. अपना आधार नंबर, पूर्ण नाम और आपके आवासीय पते का पिन कोड दर्ज करें।
4. स्क्रीन पर दिख रहे कोड को सिक्योरिटी कोड में डालें |
5 . Get One Time Password पर क्लिक करें |
6. यह पासवर्ड आपके पंजीकृत मोबाइल ( Registered Mobile Number) नम्बर पर भेजा जाएगा | और अगर आप चाहें तो इसे आपके ईमेल पते पर भेजा जा सकता है |
7. अब आप प्राप्त OTP को Enter OTP वाले बॉक्स में डालें |
8. अब आप Validate and Download बटन पर क्लिक करें |
अब आपके आधार कार्ड को पासवर्ड-संरक्षित पीडीएफ फाइल ( Password Protected PDF File) में डाउनलोड कर सकतें है । इसका पासवर्ड आपके आवासीय पते का पिन कोड है। अब आप इस फाइल को प्रिंट कर सकते हैं, और यह पूरी तरह से मान्य आधार कार्ड है|
Many of us have gone through this situation while booking a railway ticket. When we do not get a confirm ticket railway provides us a waiting list, we are confused with waiting list number in most of the time. There are different types of waiting list based on the waiting list number, however, we assume all the waiting list as same.
Broadcasting a message is much easier now using social media. With the Internet and digital age, a news goes viral within seconds.The World is better connected today compare to 20 years back.
Number tells the Truth irrespective of any government, rape number doesn’t