How to download Aadhaar Card

आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड ( Download E-aadhaar ) करने के लिए, आपको अपना यूआईडी नंबर ( Aadhaar Number )या आपका नामांकन आईडी ( Enrollment ID)की जरूरत पड़ती है। यदि आपने अपना आधार प्राप्त कर लिया है, तो अपने आधार नम्बर को नोट कर लेना चाहिए यदि आपने आधार को खो दिया है, तो अपना नामांकन आईडी जांचने के लिए नामांकन फ़ॉर्म भरें यदि आपके पास आधार नम्बर और नामांकन आईडी दोनों नहीं है तो आपको यह नंबर पहले जानने की आवश्यकता है। इसके लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें :

1. यूआईडीएआई वेबसाइट (https://resident.uidai.gov.in/find-uid-eid )पर जाएं |

2 . स्क्रीन के शीर्ष पर दिए गए दो विकल्पों में से आधार संख्या (UID Number) का चयन किया गया है।

3 . आधार कार्ड पर अंकित अपना पूरा नाम लिखें।

4 . या तो ईमेल पता या फ़ोन नंबर टाइप करें जिसका उपयोग आपने आधार के लिए पंजीयन में किया था।

5 . स्क्रीन पर दिख रहे कोड को सिक्योरिटी कोड में डालें |

6 . ओटीपी प्राप्त करने के लिए GET OTP बटन पर क्लिक करें |

7. OTP आपके ईमेल पते या फोन नंबर पर भेजा जाएगा, जो भी आपने ऊपर फॉर्म में दर्ज किया है। OTP प्राप्त होने के बाद इसको Enter OTP वाली जग़ह डालें |

8. Verify OTP पर क्लिक करें |

अब आपको एसएमएस या ईमेल के माध्यम से अपना आधार नम्बर प्राप्त होगा ।

अपना आधार कार्ड प्राप्त करने का प्रोसेस :

1. यूआईडीएआई वेबसाइट  ( https://eaadhaar.uidai.gov.in/) पर Download Aadhaar पेज पर जाएं।

2. I have Aadhaar वाला विकल्प चुनें।

3. अपना आधार नंबर, पूर्ण नाम और आपके आवासीय पते का पिन कोड दर्ज करें।

4. स्क्रीन पर दिख रहे कोड को सिक्योरिटी कोड में डालें |

5 . Get One Time Password पर क्लिक करें |

6. यह पासवर्ड आपके पंजीकृत मोबाइल ( Registered Mobile Number) नम्बर पर भेजा जाएगा | और अगर आप चाहें तो इसे आपके ईमेल पते पर भेजा जा सकता है |

7. अब आप प्राप्त OTP को Enter OTP वाले बॉक्स में डालें |
8. अब आप Validate and Download बटन पर क्लिक करें |

अब आपके आधार कार्ड को पासवर्ड-संरक्षित पीडीएफ फाइल ( Password Protected PDF File) में डाउनलोड कर सकतें है । इसका पासवर्ड आपके आवासीय पते का पिन कोड है। अब आप इस फाइल को प्रिंट कर सकते हैं, और यह पूरी तरह से मान्य आधार कार्ड है|

Tags : How to download Aadhaar card , How to Get Aadhaar Card Number , Download copy of your aadhaar card  , how to get Enrolment Number (EID) for Aadhaar card , How get copy of lost aadhaar card

Resent Blog

Best tourist attraction of Thailand ( bangkok ,pattaya and Phuket )

को नांग युआन' आइलैंड (KO Nang Yuan)

Types of Visa : वीसा कितनी प्रकार की होती है

वीसा ( Visa ) मूलरूप रूप से दो तरह के होती हैं, इमिग्रेंट वीसा ( immigrant Visa )और नॉन-इमिग्रेंट वीसा ( Non-immigrant Visa )। अगर कोई भी व्यक्ति सीमित समय के लिए किसी देश जाना चाहता हो | जैसे घूमने( Visit ) या फिर बिज़नेस ( Business ) के लिए तो वह नॉन-इमिग्रेंट वीसा ( Non-immigrant Visa ) लेकर जाएगा। लेकिन आप दूसरे देश जाकर वहां रहना चाहते हो तो इसके लिए इमिग्रेंट वीजा लेना होता है। इन दोनों श्रेणी( Category ) में कई तरह के वीजा होते हैं, जो मूलतः दूसरे देश में ठहरने के समय ( Stay )और मकसद ( Motive ) पर निर्भर करते हैं।

Update your AAdhaar Information online - कैसे घर बैठे अपना आधार अपडेट करें

जानिए कैसे Aadhar Card में नाम, पता, जन्मतिथि ,लिंग, मोबाइल नंबर या अन्य गलती को घर बैठे सुधार सकतें हैं । यदि  आपने अपना घर बदला है या फिर आपका पता Aadhar Card पर गलत छप गया है तो फ़िक्र करने की कोई बात नहीं है | अब आप इसे घर बैठे ही सुधार सकते हैं |