गोवा (GOA) अपने शानदार नजारों (Goa landscape), प्रसिद्ध समुद्र तटों (Goa Beaches), अद्भुत स्मारकों (Great Monuments),ऐतिहासिक चर्चों ( Historical Churches)और अपनी नाइटलाइफ़ (GOA Nightlife) के लिए जाना जाता है। गोवा भारत में सबसे अधिक देखी जाने वाली पर्यटन स्थलों में से एक है, खासकर सप्ताहांत (Weekend Tourism)पर, क्योंकि यह भारत के बहुत से शहरो से सुपरफास्ट ट्रेनों और हवाई मार्ग से सीधा जुड़ावा है | पणजी यहाँ की राजधानी और वस्को डी गामा यहाँ का सबसे बड़ा शहर माना जाता है। यह पूरे विश्व में बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है | वर्ष भर यहाँ पर्यटकों का मेला लगा रहता है | गोवा में यात्रा करने के लिए कई प्रसिद्व पर्यटक स्थल हैं, गोवा का पर्यटन बहुत ही समृद्ध है। इस अद्भुत शहर में, आपको होटल के सस्ते पैकेज के लिए कई विकल्प मिलते हैं, गोवा में होटल और रिसॉर्ट्स की एक बड़ी रेंज बजट दर पर उपलब्ध है । गोवा के लिए भारत के किसी भी शहर से आपको किफायती दर पर पैकेज (Goa Tour Packages) मिल जाएंगे |
1.यदि आप समुद्र तट पर समय व्यतीत करने ( Holiday on Beaches ) की योजना बनाते हैं और ख़ासतौर से जब आप गर्मियों में जा रहे हैं, तो आप अपने सनस्क्रीन क्रीम को ले जाना मत भूलना | अगर आप भूल भी जाये हैं, तो वहां कई मेडिकल स्टोर और कॉस्मेटिक की दुकान हैं जहां आप क्रीम खरीद सकते हैं | लेकिन इसका आपके पास होना बहुत जरूरी है |
2. आप अपने साथ ऐसे कपड़े और जूते ले जाएं जो कि गर्मी और बारिश दोनों ही मौसम ( GOA wheather )में आपके लिए उपयुक्त हो। गोवा की सड़कों और फुटपाथ हमेशा एक समान नहीं होती हैं क्यूंकि कभी कभी बारिश पड़ने से यह चिकनी हो जाती है | मेरी सलाह आप अपने साथ ब्रांडेड चप्पल और कपड़ो में शार्ट और टी-शर्ट ले कर जाएँ | यह आपको दोनों मौसम में उपयोगी होंगे |
3. आप थोड़े-थोड़े अंतराल में पानी, नींबू पानी और अन्य फलों के रस के साथ अपने हाइड्रेटेड रखें। यहां तक कि आप किसी तटीय शहर या गांव में क्यूँ न हो हैं, ऐसा करने से आप में ऊर्जा बनी रहेगी अन्यथा वहां की गर्मी आपकी सारी ऊर्जा की ख़त्म कर सकती है |
4. यदि आप शराब (GOA drinks )की स्थानीय किस्मों- फनी (Feni)और उर्राक (URReka) का टेस्ट करना चाहते हैं तो याद रखें कि आप उसे सीमित मात्रा में पिएं । ये दोनों पीते वक़्त बहुत लाइट लगती हैं, लेकिन वास्तव में वे बहुत स्ट्रांग होती हैं और आप को पूरी तरह बहका सकती है |
5. जब आप गोवा के समुन्द्र तट ( GOA Beaches ) पर हो तो हमेशा लाइफगार्ड की बात सुनो क्यूंकि कई बार समुद्री लहरें लगती तो शांत है लेकिन वह वह अचानक आपको चोंका सकती है और आपके लिए घातक हो सकती है | जितना हो सके आप लाइफ गॉर्ड की नजरों में रहने की कोशिश करें और कभी उनको अनसुना न करें | यह आपकी सुरक्षा के लिए बहुत महत्तपूर्ण बात है |
6. यदि आप खाने को लेकर बहुत ही संकोची ( Food Constraint ) और चुनिंदा है , तो आप जो भी ऑर्डर देना चाहते हैं उसके बारे में अपने वेटर से पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए | यह और भी महत्पूर्ण तब हो जाता है जब आप शाकाहारी है |
7. आप बार और पार्टी के शौकीन है तो इस बात का ध्यान रखें की जहाँ आप पार्टी करने जा रहे या फिर किसी बार में जा रहे है , वह जगह आपकी होटल से ज्यादा दूर न हो और एक सुरक्षित स्थान पर हो | किसी सुनसान जगह पर जाने से आपको बचना चाहिए | लेट नाईट पार्टी में भी होटल लौटने में जायदा देर न करें | हो सके तो अपने होटल में बता के जाएं की आप कहाँ जा रहे है और कब तक लौट आएंगे |
8. आप पूरा शहर घूमना चाहतें तो आपको अपने पास सिटी का नक्शा (City Map ) रखना चाहिए और वैसे अगर आपके स्मार्टफोन है तो गूगल मैप आपको सहयता प्रदान करेगा | यह आपको लोकल गाइड ( GOA Local Guide ) करने के खर्चे को भी बचा सकता है |
9. आप जब भी गोवा घूमने जाएं तो बहुत ही सादगी से जायें | वहां कोई दिखावा न करें जैसे गले में भारी चैन और जेब में ज्यादा नगद न रखें | इससे आप वहां की लोकल गैंग की नज़रो में आ सकते है जो आपको परेशानी में डाल सकता है |
10. अगर आपको शोपिंग बहुत पसंद है तो में आपसे कहता हूँ की आप स्ट्रीट शॉपिंग करें | यह एक सस्ता और शानदार अनुभव होगा | गोवा में आपको अमूमन हर शहर में स्ट्रीट शॉपिंग करने को मिल ही जायेगी और यहाँ की सबसे अच्छी बात यह है की आप को यहाँ वह हर चीज़ मिलेगी जो बड़े बड़े मॉलों और शोरूम में होती है , वह भी काफी किफायती दामों में |
11. आप गोवा में अपने आपको ड्रग सेवन जैसी अवांछित गतिविधियों से दूर रखें वरना आप को जान और माल दोनों का भारी नुकशान हो सकता है |
12. आप नगद की जगह पर डेबिट और क्रडिट कार्ड (Debit and Credit card)का उपयोग ज्यादा करें क्यूंकि यह आपको अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगा |
13. अगर आप गोवा अपने पार्टनर ( As couple )के साथ जा रहे हैं तो सुरक्षा (Safety) का ख्याल ज़्यादा रखें | में आपको सलाह देता हूँ की जाने से पहले होटल की बुकिंग ऑनलाइन करवा लेने और उसकी रिव्यु और रेटिंग को खासतौर से चेक कर लें | आप वहां जाकर टैक्सी वालोकी सलाह पर किसी होटल को बुक न करें | वह अपने कमीशन के लिए आपको कहीं भी ठहरा सकते है | इससे आपको परेशानी हो सकती है |
को नांग युआन' आइलैंड (KO Nang Yuan)
वीसा ( Visa ) मूलरूप रूप से दो तरह के होती हैं, इमिग्रेंट वीसा ( immigrant Visa )और नॉन-इमिग्रेंट वीसा ( Non-immigrant Visa )। अगर कोई भी व्यक्ति सीमित समय के लिए किसी देश जाना चाहता हो | जैसे घूमने( Visit ) या फिर बिज़नेस ( Business ) के लिए तो वह नॉन-इमिग्रेंट वीसा ( Non-immigrant Visa ) लेकर जाएगा। लेकिन आप दूसरे देश जाकर वहां रहना चाहते हो तो इसके लिए इमिग्रेंट वीजा लेना होता है। इन दोनों श्रेणी( Category ) में कई तरह के वीजा होते हैं, जो मूलतः दूसरे देश में ठहरने के समय ( Stay )और मकसद ( Motive ) पर निर्भर करते हैं।
जानिए कैसे Aadhar Card में नाम, पता, जन्मतिथि ,लिंग, मोबाइल नंबर या अन्य गलती को घर बैठे सुधार सकतें हैं । यदि आपने अपना घर बदला है या फिर आपका पता Aadhar Card पर गलत छप गया है तो फ़िक्र करने की कोई बात नहीं है | अब आप इसे घर बैठे ही सुधार सकते हैं |